श्रद्धालुओं से भरी कुंभ स्नान के लिए जा रही बस पर जनपद कन्नौज के बसीरपुर टोल प्लाजा पर हुआ हादसा
बस टोल प्लाजा के फास्टैग लेन में थी लेकिन एक बाइक सवार ने बाइक निकाल दी जिससे टोल प्लाजा का बूम बैरियर गिर गया। बूम बैरियर गिर जाने से बस टोल से आगे निकल गई, जिस पर उत्तेजित टोलकर्मी ने बस के शीशे पर डंडा फेंक कर मार दिया जिससे बस की एक खिड़की का शीशा टूट गया। बस की खिड़की का शीशा टूटने से बस में बैठी एक सवारी घायल हो गई। टोल कर्मी की घटना का संज्ञान लेकर टोल प्रबंधन ने टोल कर्मी को तत्काल प्रभाव से नौकरी से निकाल दिया। टोल मैनेजर के द्वारा श्रद्धालुओं से टोल कर्मी की गलती के लिए माफी मांगी गई और दोनों पक्षों का आपस में लिखित रूप से सुलह समझौता भी हो गया।

